हरिद्वार में संचालित हो रहे हैं 138 आधार केंद्र,जनपदवासियों को आधार बनाने व अपडेट करने में अब नहीं होगी परेशानी

राजकुमार

इस क्रम में जनपद हरिद्वार की आधिकारिक वेबसाइट
👉 https://haridwar.nic.in/service/aadhar-center/
पर सभी संचालित आधार केंद्रों की सूची अपलोड कर दी गई है। अब कोई भी नागरिक इस वेबसाइट के माध्यम से अपने नजदीकी CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) अथवा अन्य अधिकृत आधार केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकता है और वहां जाकर आधार से संबंधित सेवाएं प्राप्त कर सकता है।

ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिषेक चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद भर में विभिन्न विभागों के माध्यम से आधार सेवाएं संचालित की जा रही हैं। जनपद में वर्तमान में निम्नलिखित आधार केंद्र कार्यरत हैं—

इस प्रकार जनपद हरिद्वार में कुल 138 आधार केंद्र संचालित हो रहे हैं, जहां नागरिक आधार नामांकन, अपडेट, मोबाइल नंबर लिंक, पता संशोधन सहित अन्य सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि आधार से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी, केंद्रों का पता एवं विवरण जानने के लिए नागरिक जनपद की वेबसाइट
👉 https://haridwar.nic.in/service/aadhar-center/
पर विजिट कर सकते हैं।

प्रशासन का यह कदम जनपदवासियों को डिजिटल सेवाओं से जोड़ने और आधार से संबंधित कार्यों में होने वाली असुविधाओं को दूर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

— जिला सूचना अधिकारी
हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!