राजकुमार
हरिद्वार, 21 अगस्त।
वित्तीय सेवाएँ विभाग (DFS) के दिशा-निर्देशों के तहत आज ब्लॉक बहादराबाद के खेड़ली ग्राम सभा में वित्तीय समावेशन (Financial Inclusion) का सैचुरेशन कैम्प आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दर्जाधारी राज्य मंत्री डॉ. जयपाल चौहान ने की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के क्षेत्रीय निदेशक अरविन्द कुमार मौजूद रहे। उनके साथ RBI की महाप्रबंधक श्रीमती नीता बेहरामफ्रेम, उप महाप्रबंधक धीरेज कुमार अरोड़ा, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के सर्कल हेड रविन्द्र पांडे, LDM हरिद्वार दिनेश गुप्ता, मुख्य प्रबंधक पीएनबी अतुल मोहन गुप्ता, बहादराबाद ब्रांच मैनेजर राकेश मिया, मनोज गौतम एवं ग्राम प्रधान प्रवीण चौहान भी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि अरविन्द कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पात्र खाताधारकों को अनिवार्य रूप से Re-KYC पूर्ण करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि “जब बैंक आपके द्वार पर सेवा लेकर आया है, तो इसका लाभ अवश्य उठाएं।”

इसी क्रम में PNB के मंडल प्रमुख रविन्द्र पांडे ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), अटल पेंशन योजना (APY) सहित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव, नामांकन (Nomination) तथा किसान ऋण जैसी सुविधाओं के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
ग्रामीणों की सुविधा के लिए पीएनबी द्वारा मौके पर ही 5 बैंक काउंटर लगाए गए, जहां लोगों ने Re-KYC प्रक्रिया पूरी की और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ने का लाभ उठाया।
ग्राम प्रधान प्रवीण चौहान ने इस आयोजन को ग्रामीणों के लिए अत्यंत लाभकारी बताते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से गांव के लोग सीधे सरकारी योजनाओं से जुड़ पा रहे हैं।
इस कैम्प में सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया और बैंकिंग सुविधाओं के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।