राजकुमार
हरिद्वार। उत्तराखण्ड में माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर धर्म के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रहे बहरूपियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान को लेकर हरिद्वार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। SSP हरिद्वार के नेतृत्व में “ऑपरेशन कालनेमी” के तहत जनपद के सिटी और देहात क्षेत्रों में एक साथ छापेमारी की गई, जिसमें कुल 44 फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया।
ये सभी आरोपी साधु-संतों का भेष धरकर तंत्र-मंत्र, जादू-टोना, अंधविश्वास व झाड़-फूंक के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे थे और धर्म की आड़ में जनता की आस्था से खिलवाड़ कर रहे थे।
छापेमारी की मुख्य लोकेशन:
कोतवाली गंगनहर क्षेत्र से – 24 बहरूपिए
कोतवाली मंगलौर से – 11 बहरूपिए
थाना कलियर से – 06 बहरूपिए
थाना खानपुर से – 01 बहरूपिया
थाना भगवानपुर से – 02 बहरूपिए
पुलिस टीम ने मौके पर सभी संदिग्ध बाबाओं का सत्यापन किया। जिनके पास कोई वैध दस्तावेज़ नहीं मिले या जिनकी गतिविधियाँ संदिग्ध पाई गईं, उन्हें हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू की गई है।

एसएसपी हरिद्वार का कहना है कि जनता की धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
