बाबूराम नौटियाल
(हरिद्वार)। जनपद हरिद्वार के लक्सर स्थित अधिशासी अभियंता खंड, लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ध्वज आरोहण किया गया, जिसमें क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति एवं विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।
ध्वजारोहण के पश्चात देशभक्ति के गीतों की गूंज के बीच मिष्ठान वितरण किया गया। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और अधिकारियों ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए देश की अखंडता, एकता और प्रगति के लिए सभी को संकल्पित होने का संदेश दिया।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को हमेशा याद रखना हम सबका कर्तव्य है। देश की सेवा, समाज के उत्थान और आने वाली पीढ़ियों को सशक्त बनाने के लिए हमें मिलकर कार्य करना चाहिए।
