रूड़की श्री निवास होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, आपत्तिजनक स्थिति में 8 महिलाएं व 5 पुरुष गिरफ्तार

राजकुमार

छापेमारी के दौरान होटल से आपत्तिजनक स्थिति में 8 महिलाएं और 5 पुरुषों को पकड़ा गया। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। सभी आरोपितों के खिलाफ कोतवाली रुड़की में देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी राजा उर्फ रांझा और निक्की उर्फ कल्लू दीपक पिछले कई वर्षों से एक संगठित गिरोह बनाकर हरियाणा, असम, उत्तर प्रदेश, दिल्ली आदि राज्यों से लड़कियां लाकर रुड़की के विभिन्न होटलों में सप्लाई कर रहे थे। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश और नेटवर्क की जानकारी जुटाने के लिए पुलिस और AHTU टीम गहन जांच कर रही है।

हैदर अली पुत्र बहादुर अली, निवासी पूर्वी अंबर तालाब, रुड़की

सिद्धांत पुत्र सतीश, निवासी ग्राम पोढ़ोवाली, लक्सर

रविकांत पुत्र अनिरुद्ध, निवासी ग्राम लखनौता, थाना जवरेड़ा

लक्की पुत्र सुरेश कुमार, निवासी मकान नंबर 608/20 नियर असद रोड, थाना मॉडल टाउन, पानीपत (हरियाणा)

प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव

महिला हेड कांस्टेबल रीना रावत

कांस्टेबल रनवीर, भूपेंद्र, चालक विशु

हेड कांस्टेबल राकेश (AHTU)

कांस्टेबल जयराज (AHTU)

महिला कांस्टेबल शशिबाला (AHTU)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *