हरिद्वार पुलिस ने दिखाई सूझबूझ, आत्महत्या की कोशिश कर रहे युवक की बचाई जान

राजकुमार

हर की पौड़ी पर वीडियो कॉल से मिली लोकेशन, समय रहते पहुंची पुलिस

हरिद्वार: एक बार फिर हरिद्वार पुलिस ने अपनी सतर्कता और तत्परता से एक युवक की जान बचाकर सराहनीय कार्य किया है। मामला हर की पौड़ी क्षेत्र का है, जहां एक युवक ने अपने पिता को वीडियो कॉल कर आत्महत्या करने की जानकारी दी।

घटना की जानकारी मिलते ही युवक के पिता ने घबराए हुए तुरंत कंट्रोल रूम हरिद्वार को सूचना दी। पुलिस ने बिना समय गंवाए वीडियो कॉल की बैकग्राउंड की बारीकी से जांच की और युवक की संभावित लोकेशन की पहचान की।

हर की पौड़ी चौकी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बताए गए स्थान पर पहुंचकर युवक को आत्मघाती कदम उठाने से रोक लिया और सुरक्षित हर की पौड़ी चौकी लाया गया पुलिस ने युवक को काउंसलिंग के बाद परिजनों को सौंप दिया।

हरिद्वार पुलिस की यह सराहनीय कार्यप्रणाली एक बार फिर यह साबित करती है कि संकट की घड़ी में पुलिस जनता की सच्ची रक्षक है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने पूरी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि “हर एक जीवन कीमती है, और हमारी प्राथमिकता हर व्यक्ति की सुरक्षा है।”

यह घटना पुलिस की तकनीकी दक्षता, मानवीय संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई का बेहतरीन उदाहरण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *