राजकुमार
घटना में प्रयुक्त तलवार, सब्बल और लोहे की रॉड बरामद
हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चौकी जगजीतपुर क्षेत्र में हुई गंभीर मारपीट व हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 28 जुलाई 2025 को ग्राम जियापोता में वादी गुड्डू के भाई विकास पर आरोपियों द्वारा तलवार, सब्बल और लोहे की रॉड से हमला किया गया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित को पहले जिला अस्पताल हरिद्वार ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया।
पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना कनखल में मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक कनखल द्वारा तत्काल एक पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र व तकनीकी माध्यमों से कार्रवाई करते हुए 29 जुलाई को तीन आरोपियों को ग्राम इक्कड़ कला से और एक को शाहपुर शीतलाखेड़ा से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम
उ0नि0 सुधांशु कौशिक
कांस्टेबल गजेंद्र तोमर
होमगार्ड अनुज कुमार
