राजकुमार
हरिद्वार, 1 अगस्त।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर समाज विरोधी एवं पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 अपराधियों के विरुद्ध गुंडा अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की है। इन अपराधियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।
प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में सक्रिय उन व्यक्तियों को चिन्हित किया गया, जो पूर्व में अवैध शराब तस्करी, जुआ-सट्टा जैसे अपराधों में संलिप्त रह चुके हैं और जेल भी जा चुके हैं। जमानत पर छूटने के बावजूद ये लोग चोरी-छिपे समाज विरोधी गतिविधियों में दोबारा लिप्त पाए गए।
पुलिस के अनुसार ये आरोपी न सिर्फ आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हैं, बल्कि आम जनता को डराने-धमकाने का भी कार्य करते हैं। इनकी छवि गुंडा प्रवृत्ति की बन चुकी है, जिससे समाज में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा होता है। इसी आधार पर पुलिस ने इन सभी के विरुद्ध गुंडा नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की है।
गुंडा एक्ट के तहत चिन्हित आरोपी इस प्रकार हैं:
1 जगपाल पुत्र हरि सिंह – मोहल्ला कैथवाड़ा, ज्वालापुर
2 धर्मेंद्र पुत्र जगपाल – निवासी उपरोक्त
3 महिला – मोहल्ला कड़च्छ, ज्वालापुर
4 महिला – निवासी उपरोक्त
5 पवन पुत्र पुन्नूलाल – मोहल्ला तेलियान, ज्वालापुर
6 शंकर पुत्र स्व. रामकुमार उर्फ सुक्कड़ – गोविंदपुरी, ज्वालापुर
7 सुल्तान पुत्र महमूद – मोहल्ला पावधौई, ज्वालापुर
8 मुन्ना पुत्र सुल्तान – निवासी उपरोक्त
9 सुनील पुत्र शेर सिंह – पीठ बाजार, ज्वालापुर
पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी ताकि समाज में कानून-व्यवस्था बनी रहे और अपराधियों में भय व्याप्त हो।
