हरिद्वार, 6 अगस्त 2025 –
राजकुमार
जनपद हरिद्वार में अवैध देह व्यापार की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने आज रुड़की क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की। यह कार्रवाई खासकर होटल, लॉज, ढाबा और स्पा सेंटरों पर केंद्रित रही, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई।

चेकिंग के दौरान AHTU टीम ने होटल प्रबंधकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे आने वाले सभी यात्रियों से पहचान पत्र की छायाप्रति अनिवार्य रूप से लें और उनकी पूरी जानकारी होटल आगंतुक रजिस्टर में दर्ज करें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल 112 या नजदीकी थाने को देने के निर्देश भी दिए गए। विदेशी यात्रियों की जानकारी भी संबंधित थाने में देना अनिवार्य बताया गया।
इसके अतिरिक्त स्पा सेंटर, लॉज और होटलों में कार्यरत महिला कर्मचारियों की काउंसलिंग की गई और उन्हें महिला हेल्प डेस्क एवं 112 की सहायता के बारे में भी जानकारी दी गई, ताकि वे किसी भी आपात स्थिति में सुरक्षित सहायता प्राप्त कर सकें।
🔹 चेकिंग टीम में शामिल अधिकारी व कर्मचारी:
म0उ0निरीक्षक – रखी रावत
हे0का0 – राकेश कुमार
हे0का0 – सुरजीत
म0का0 – शशिबाला
का0 – जयराज भंडारी
का0 – दीपक चंद
