मुस्तकीम
मुज़फ्फरनगर।
चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम खुसरोपुर में मंगलवार को भारी बारिश के चलते एक पक्की दीवार भरभराकर गिर पड़ी, जिसकी चपेट में आकर दो युवक और एक पांच वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, खुसरोपुर निवासी बुन्दू पुत्र गय्यूर के मकान की दीवार बारिश के कारण अचानक गिर गई। उसी समय वहां से गुजर रहे अर्हम पुत्र शराफत, अरमान पुत्र बब्बू और पांच वर्षीय शाबान पुत्र फुरकान दीवार के नीचे दब गए। तीनों एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने तत्काल मलबे से घायलों को बाहर निकालकर सीएचसी चरथावल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद शाबान की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल मुज़फ्फरनगर रेफर कर दिया गया।

हादसे की सूचना मिलते ही चरथावल थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। वहीं तहसील सदर से लेखपाल प्रवीण कुमार एवं कानूनगो हितकर ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों की जानकारी ली और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
ग्राम प्रधान मोईन ने जिला प्रशासन से घायलों को आर्थिक सहायता एवं उचित मुआवज़ा दिलाने की मांग की है।
