राज कुमार
हरिद्वार पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमी के तहत नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। आरोपी दीपक कुमार सैनी (40 वर्ष), निवासी सुभाष नगर, ज्वालापुर, फरारी के दौरान भगवान शिव का चोला पहनकर खुद को “कालनेमी बाबा” के रूप में पेश कर रहा था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी बच्चियों और महिलाओं को “मनोकामना पूरी होने” का लालच देकर शिकार बनाता था। 7 अगस्त 2025 को चंडीघाट क्षेत्र में संदिग्ध हरकतों के चलते पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की, जहां उसकी पहचान फरार आरोपी के रूप में हुई।
उसके खिलाफ थाना श्यामपुर में धारा 65(1) BNS व धारा 3/4(2) पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास है, जिसमें दहेज उत्पीड़न, मारपीट, बलवा और धार्मिक स्वतंत्रता भंग करने के कई मुकदमे शामिल हैं।


संयुक्त कार्रवाई को कोतवाली ज्वालापुर, थाना श्यामपुर और सीआईयू हरिद्वार की टीम ने अंजाम दिया, जिसका पर्यवेक्षण एसपी सिटी और सीओ सिटी ने किया।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि ऑपरेशन कालनेमी का मकसद धार्मिक आस्था का दुरुपयोग कर अपराध करने वालों का पर्दाफाश करना और उन्हें कठोर सजा दिलाना है। पुलिस अन्य संभावित पीड़ितों की भी तलाश में जुटी है।
