हरिद्वार/श्यामपुर – नाबालिक बच्ची को हवस का शिकार बनाने वाला ढोंगी बाबा गिरफ्तार, भोले बाबा का भेष बनाकर घूम रहा था आरोपी

राज कुमार

पुलिस के अनुसार, आरोपी बच्चियों और महिलाओं को “मनोकामना पूरी होने” का लालच देकर शिकार बनाता था। 7 अगस्त 2025 को चंडीघाट क्षेत्र में संदिग्ध हरकतों के चलते पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की, जहां उसकी पहचान फरार आरोपी के रूप में हुई।

उसके खिलाफ थाना श्यामपुर में धारा 65(1) BNS व धारा 3/4(2) पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास है, जिसमें दहेज उत्पीड़न, मारपीट, बलवा और धार्मिक स्वतंत्रता भंग करने के कई मुकदमे शामिल हैं।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि ऑपरेशन कालनेमी का मकसद धार्मिक आस्था का दुरुपयोग कर अपराध करने वालों का पर्दाफाश करना और उन्हें कठोर सजा दिलाना है। पुलिस अन्य संभावित पीड़ितों की भी तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *