मुस्तकीम
मुजफ्फरनगर, चरथावल ब्लॉक — ग्राम दधेडू खुर्द में विकास की नई किरण तब दिखाई दी जब गांव में प्रधान पद प्रत्याशी हाजी आलमगीर एवं पूर्व प्रधान मुस्तकीम के नेतृत्व में पूरे गांव की सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य पूरा हुआ।
हाल ही में ड्रोन और बदमाशों की अफवाह से परेशान ग्रामीणों को इस पहल से बड़ी राहत मिली है। अब गांव की सड़कों पर रात के समय पर्याप्त रोशनी रहेगी, जिससे न केवल लोगों को आवागमन में आसानी होगी बल्कि सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत होगी।
गांव के सभी मोहल्लों में खंभों पर लाइटें लगने से क्षेत्र पूरी तरह जगमगा उठा है। ग्रामीणों का कहना है कि हाजी आलमगीर का यह प्रयास विकास और सुरक्षा की दिशा में एक सराहनीय कदम है और यह ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार का एक बेहतरीन उदाहरण है।
