राजकुमार
रुड़की। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने प्रेम प्रसंग से जुड़े एक ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया है। मामला 18 वर्षीय युवक दीपक रावत की हत्या का है, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 13 अगस्त को चन्द्रपुरी निवासी परिजनों ने दर्ज कराई थी।
जानकारी के अनुसार दीपक रावत 10 अगस्त की रात अपनी मोटरसाइकिल से घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। मोबाइल भी स्विच ऑफ मिला। पुलिस जांच में पता चला कि दीपक का प्रेम प्रसंग मकतूलपुरी निवासी एक नाबालिग किशोरी से चल रहा था, जो दीपक से शादी करना चाहती थी। परिवार की ओर से उम्र कम होने के कारण इनकार करने पर युवक ने किशोरी से दूरी बना ली थी।

इसी बीच किशोरी की दोस्ती गाजियाबाद निवासी राजा शर्मा उर्फ सुखविंदर से हो गई। राजा को जब दीपक और किशोरी के पुराने रिश्ते की जानकारी मिली, तो उसने दीपक को दूर रहने की चेतावनी दी। आरोप है कि किशोरी ने राजा को बताया कि दीपक उस पर लगातार शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा है। इस पर राजा ने अपने साथियों के साथ दीपक को रास्ते से हटाने की साजिश रच दी।
योजना के तहत 10 अगस्त को किशोरी ने दीपक को फोन कर अपनी मौसी के घर मोदीनगर छोड़ने के लिए बुलाया। दीपक जब किशोरी को लेकर मोदीनगर पहुंचा, तो वहां राजा और उसके साथी मिले। देर रात करीब एक बजे छोटा हरिद्वार नहर पटरी पर दीपक का गला दबाकर हत्या कर शव गंगनहर में फेंक दिया गया और उसकी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए।
जांच में सामने आया कि हत्या के बाद राजा शर्मा मुंबई भाग गया। पुलिस टीम उसकी तलाश में मुंबई रवाना की गई है। वहीं, किशोरी की निशानदेही पर आरोपी मोहसीन को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पूरी साजिश का खुलासा हुआ। मोहसीन और किशोरी की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक दीपक रावत का शव धौलाना थाना क्षेत्र (जनपद हापुड़) से बरामद किया। शव का पोस्टमार्टम धौलाना पुलिस द्वारा कराया जा रहा है।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मामले का खुलासा करने वाली टीम की सराहना की है।

पुलिस टीम :
सीओ रुड़की नरेन्द्र पंत, SHO गंगनहर आर.के. सकलानी, SSI अजय शाह, उ.नि. नवीन कुमार, उ.नि. मुनव्वर हुसैन, उ.नि. पंकज कुमार, उ.नि. प्रवीण बिष्ट, म.उ.नि. करुणा रौंकली, अपर उ.नि. ललिता, हे.का. इसरार, म.हे.का. बबीता, का. अर्जुन चौहान, का. अजयवीर, का. अमित सोलंकी, का. प्रभाकर, का. चेतन सिंह, का. मनमोहन सैनी, का.चा. लाल सिंह, का. चमन।
