गाँव सिकंदरपुर में पंचायत बनी बवाल, ईंट-पत्थर चलने से तीन घायल, एक की हालत गंभीर

मुज़फ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के गाँव सिकंदरपुर में बच्चों के बीच हुए विवाद का निपटारा पंचायत में किया जा रहा था, लेकिन समझौता न होने पर मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते ईंट-पत्थरों से जमकर पथराव हो गया।

पथराव में गाँव निवासी धीरसिंह पुत्र लख्मी व उसके दो पुत्र विशु और वंश घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी चरथावल में भर्ती कराया, जहाँ से धीरसिंह की गंभीर हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मामला जयकुमार पुत्र बाबू और धीरसिंह पुत्र लख्मी के बच्चों के बीच आपसी विवाद से शुरू हुआ था। इस विवाद को लेकर गाँव में पंचायत बुलाई गई थी। पंचों ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन सहमति न बनने पर पंचायत आपसी मारपीट और पथराव में बदल गई।
फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर स्थिति को काबू में किया और मामले की जाँच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *