राजकुमार
हरिद्वार:-सिडकुल स्थित आबकारी आयुक्त कार्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार, छेड़खानी और जातिसूचक टिप्पणी करने के गंभीर मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस प्रकरण में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी रोहताश शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अनुसेविका के पद पर कार्यरत पीड़िता ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि घटना 8 फरवरी की है। उस दिन वह कार्यालय में राजकीय कार्यों में व्यस्त थीं। इसी दौरान रोहताश शर्मा किसी कार्य से दफ्तर पहुंचे। थोड़ी देर बाद वह दोबारा लौटे और अचानक महिला कर्मचारी से अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। पीड़िता का मोबाइल फोन छीनकर उसकी जांच-पड़ताल की गई और इस दौरान उनके साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गंभीर धमकियां दी गईं।
पीड़िता ने बताया कि उस क्षण वह बेहद भयभीत हो गई थीं, जिसके चलते तत्काल शिकायत करने का साहस नहीं जुटा सकीं। मगर घटना की गंभीरता को देखते हुए बाद में उन्होंने पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत उच्चाधिकारियों और पुलिस को दी।
पीड़िता की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी रोहताश शर्मा के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की विवेचना जारी है और जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
इस घटना से सरकारी दफ्तरों में काम कर रही महिला कर्मचारियों की सुरक्षा और गरिमा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। कर्मचारी संगठनों ने भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग शुरू कर दी है।
