एडवोकेट शुभम भारद्वाज
ज्वालापुर। मंडी समिति क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या दिनों दिन गंभीर होती जा रही है। दुकानदारों ने सड़क किनारे तिरपाल डालकर कब्ज़ा कर लिया है, जिसके चलते राहगीरों को आवाजाही में दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा चाय की दुकानें और होटल संचालकों ने भी अवैध रूप से सड़क किनारे अतिक्रमण कर रखा है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर मजिस्ट्रेट को लिखित शिकायत देने के बावजूद अब तक ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। वहीं मंडी सचिव ने जानकारी दी कि हाल ही में अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही की गई थी और आगामी 17 सितंबर को होने वाली व्यापारियों की बैठक में इस मुद्दे पर विशेष रूप से चर्चा कर सख्त कदम उठाए जाएंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले भी मंडी समिति पर दुकानों के आवंटन में पारदर्शिता की कमी और एक ही समुदाय को प्राथमिकता देने के आरोप लग चुके हैं। अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आने वाली बैठक में मंडी प्रशासन व संबंधित विभाग अतिक्रमण पर कितना ठोस और प्रभावी एक्शन लेते हैं।
