राजकुमार
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश पर थाना बहादराबाद पुलिस ने रविवार (14 सितंबर 2025) को क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष सत्यापन अभियान चलाया।
इस अभियान के दौरान बाहरी प्रदेशों से आए किरायेदारों, मजदूरों, फड़ एवं ठेली वालों का सत्यापन किया गया। पुलिस की टीमों ने चौकी कस्बा बहादराबाद व चौकी शांन्तर शाह क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए करीब 40 व्यक्तियों का मौके पर ही सत्यापन किया।

पुलिस अधिनियम के अंतर्गत बिना सत्यापन किरायेदार रखने वाले 7 मकान मालिकों पर धारा-83 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 10 -10 का जुर्माना लगाया गया। इस प्रकार कुल ₹70 हजार का चालान कर रिपोर्ट माननीय न्यायालय को प्रेषित की गई।

थाना बहादराबाद पुलिस का कहना है कि सत्यापन की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और क्षेत्र में बिना सत्यापन रह रहे व्यक्तियों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।
