राजकुमार
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जनपदभर में अवैध फैक्ट्रियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सिडकुल पुलिस ने रविवार को नकली शैंपू फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से करीब 15 लाख रुपये कीमत का नकली शैंपू बरामद करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार थाना सिडकुल पुलिस को सूचना मिली कि डैन्सो चौक के पास गंगोत्री एनक्लेव फेस-3 स्थित एक मकान में किसी कंपनी के नाम पर डुप्लीकेट शैंपू बनाकर बेचा जा रहा है। पुलिस टीम ने छापेमारी की तो एक व्यक्ति छत से कूदकर फरार हो गया, जबकि तीन आरोपी हसीन, मोहसिन और शहबान मौके पर पकड़ लिए गए।
मकान की तलाशी में हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के क्लिनिक प्लस और सनसिल्क ब्रांड के नाम से बनाए जा रहे नकली शैंपू की भारी खेप बरामद हुई। पुलिस व ड्रग इंस्पेक्टर की मौजूदगी में तलाशी में 32 पेटियां तैयार नकली शैंपू, करीब 1350 लीटर कच्चा माल, शैंपू फिलिंग मशीन, 800 खाली बोतलें और हजारों नकली लेबल जब्त किए गए।

पुलिस पूछताछ में आरोपी हसीन ने स्वीकार किया कि वह बिना किसी लाइसेंस के नकली शैंपू तैयार कर बाजार में बेच रहा था। आरोपियों के खिलाफ धारा 316, 318, 61(2), 63/65 कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी
हसीन अहमद पुत्र शकील अहमद, निवासी पठान चौक लंढौरा, मंगलौर
शहबान पुत्र बशीर, निवासी माता वाला मोहल्ला लंढौरा, मंगलौर
मोहसिन पुत्र ईखलाक, निवासी माता वाला मोहल्ला लंढौरा, मंगलौर
ऑपरेशन में शामिल टीम
👮♂️ थानाध्यक्ष नितेश शर्मा
👮♂️ ड्रग इंस्पेक्टर हरि सिंह
👮♂️ उप निरीक्षक इंद्र सिंह गडिया
👮♂️ हेड कांस्टेबल देशराज
👮♂️ हेड कांस्टेबल सुनील सैनी
👮♂️ कांस्टेबल गजेंद्र
👮♂️ कांस्टेबल अनिल कंडारी
