राजकुमार
हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमालपुर कला से चेन स्नैचिंग का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, दूध की डेरी चलाने वाली एक महिला के पास ग्राहक बनकर पहुंचे दो बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर उसकी चेन छीन ली।
पीड़िता का कहना है कि एक युवक ने गले से चेन खींची, जबकि दूसरा युवक मोटरसाइकिल पर बैठा हुआ था। वारदात को अंजाम देकर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
