राजकुमार
हरिद्वार, 23 सितम्बर।
जनपद में 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चल रहे विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आज श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई द्वारा प्रेम नगर घाट, कांवड़ पटरी मार्ग पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर नगर निगम हरिद्वार के अधिकारी नंदन सिंह व संजय शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।

कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री श्री विश्वजीत सिंह नेगी, यूनियन अध्यक्ष श्री ज्ञान प्रकाश पाण्डेय सहित यूनियन के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

नगर निगम अधिकारी नंदन सिंह ने कहा कि – “गंगा हमारी आस्था की धारा है। इसकी स्वच्छता हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। नगर निगम लगातार घाटों की सफाई कर रहा है, लेकिन वास्तविक सफलता तभी मिलेगी जब समाज के सभी लोग इसमें भागीदारी करेंगे।”

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत सिंह नेगी ने कहा – “पत्रकार केवल समाचार ही नहीं लिखते बल्कि समाज को जागरूक करने और स्वयं आगे बढ़कर कार्य करने में भी विश्वास रखते हैं। गंगा सफाई अभियान पत्रकारों की ओर से एक संदेश है कि हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझे।”

अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ने कहा – “गंगा स्वच्छता केवल अभियान नहीं बल्कि एक संकल्प है। हम चाहते हैं कि हर पत्रकार और हर नागरिक इस पवित्र धारा को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए आगे आए।”

अभियान में मौजूद पत्रकारों व स्थानीय लोगों ने प्रेम नगर घाट परिसर से प्लास्टिक, कूड़ा-करकट व गंदगी एकत्रित कर उसका उचित निस्तारण किया। इस दौरान गंगा को निर्मल बनाए रखने का संकल्प भी लिया गया।
समाजसेवी व भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर विशाल गर्ग ने कहा –
“गंगा केवल एक नदी नहीं, बल्कि भारत की संस्कृति, परंपरा और जीवन का आधार है। इसकी स्वच्छता के लिए हर व्यक्ति को अपनी भूमिका निभानी होगी। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का यह प्रयास सराहनीय है, और हम सबको इस तरह के अभियानों में सहयोग करना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए निर्मल गंगा विरासत स्वरूप मिल सके।”
