एडवोकेट शुभम भारद्वाज
हरिद्वार:- नवोदय नगर क्षेत्र में गैस रिफिलिंग का काला कारोबार खुलेआम चलने से उपभोक्ताओं में रोष है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि उन्हें मिलने वाले घरेलू गैस सिलेंडरों में 2 से 3 किलो तक गैस की घटतोली की जा रही है। इतना ही नहीं, ये सिलेंडर बिना पर्ची के बेचे जा रहे हैं।
ग्राहकों का कहना है कि क्षेत्र से 20 किलोमीटर दूर स्थित गैस गोदाम से सिलेंडर लाना संभव नहीं होता, इसी वजह से उन्हें मजबूरी में महंगे और अधूरे सिलेंडर खरीदने पड़ते हैं। लोगों ने इसे उपभोक्ताओं की जेब पर डाका बताया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि दोषी पाए जाने पर गैस एजेंसी और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
