अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप, महिला ने एएसपी दफ्तर पर की शिकायत
मेरठ। शहर की एक युवती से युवक ने लगभग एक साल पूर्व शादी का झांसा देकर दोस्ती की। कुछ दिन बाद युवती को पता चला कि वह युवक शादीशुदा है, और उसके तीन बच्चे है। परिजनों ने 26 दिन पूर्व युवती की शादी गाजियाबाद के एक युवक से कर दी थी। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी लगातार शादी करने का दबाव बना रहा है। शादी नहीं करने पर वीडियो व फोटा वायरल करने की धमकी दे रहा है।
दिल्ली रोड स्थित एक मोहल्ला निवासी युवती ने मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पर शिकायत पत्र देते हुए बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात आरोपी से हुई थी। दोस्ती कुछ ही दिनों में प्यार में बदल गई थी। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने युवती से शादी करने की बात कही थी। इस दौरान आरोपी ने युवती के अश्लील वीडियो व फोटो खींच लिए थे, लेकिन कुछ दिन बाद युवती को पता चला कि आरोपी पहले से शादीशुदा है। इसके बाद पीड़िता ने आरोपी से मिलना बंद कर दिया था। परिजनों ने युवती की शादी कर दी लेकिन आरोपी ने युवती का पीछा नहीं छोड़ा। इसको लेकर दोनों पक्षों में पंचायत हुई थी। रविवार को आरोपी ने घर में घुसकर युवती के परिजनों से मारपीट की थी। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया था। आरोप है कि आरोपी ने वीडियो व फोटो सोशल मीडिया वायरल करने की धमकी दी है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि शिकायत पत्र के आधार पर जांच की जाएगी। जांच के आधार कार्रवाई होगी।
