ब्यूरो रिपोर्ट
हरिद्वार/भगवानपुर।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत गरीबों को पक्के मकान उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन भगवानपुर ब्लॉक के ग्राम लालवाला खालसा में इस योजना में भारी गड़बड़ी सामने आ रही है।
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि योजना के तहत सैकड़ों मकान स्वीकृत (पास) किए गए, लेकिन धरातल पर बहुत कम मकान ही निर्मित हुए हैं।
कई लाभार्थियों के नाम सूची में दर्ज हैं, लेकिन न तो उन्हें धनराशि प्राप्त हुई और न ही कोई निर्माण कार्य शुरू हुआ।
सूत्रों के अनुसार, जांच में सामने आया है कि कुछ लोगों ने अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी लाभार्थी सूची तैयार कराई और धनराशि का दुरुपयोग किया गया।
ग्राम पंचायत और ब्लॉक स्तर पर इस मामले की प्रारंभिक जानकारी संबंधित विभाग तक पहुंच गई है और जल्द ही इस पूरे प्रकरण का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में हुए इस भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
