राजकुमार
हरिद्वार में शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ अधिवेशन में बोले अखाड़ा परिषद अध्यक्ष
हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि आने वाले समय में विश्व का सबसे बड़ा अखाड़ा रविदास समाज का होगा। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का संदेश जातिवाद मिटाने और समाज में समानता स्थापित करने का है, इसलिए अब समय आ गया है कि समाज के लोग एक मंच पर आएं और एकता का संदेश दें।

रविवार को बहादराबाद स्थित एक फार्म हाउस में आयोजित शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ अधिवेशन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद में अब हर समाज को प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं कि कोई प्रभावशाली समाज का व्यक्ति ही महामंडलेश्वर बने। जिस समाज में संत रविदास जैसे महापुरुष जन्मे हों, वह समाज भी महामंडलेश्वर बनने का अधिकारी है। श्रीमहंत रवींद्र पुरी ने कहा कि आने वाले कुंभ में रविदास समाज की पेशवाई विधिविधान से निकाली जाएगी और शाही स्नान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह अखाड़ा इतना बड़ा और अनुशासित होगा कि पूरे देश में इसकी गूंज सुनाई देगी। उन्होंने बताया कि महामंडलेश्वर पद त्याग, तपस्या और ज्ञान का प्रतीक होता है, इसलिए जो व्यक्ति संत बनेगा उसे गृह त्याग करना होगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी यही विजन है कि देश अनेक जातियों में बंटे नहीं बल्कि एक समाज के रूप में खड़ा हो।
इस मौके पर शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत कुमार ने कहा कि हमारा समाज सबसे बड़ा और संगठित समाज है। उन्होंने कहा कि जिस तरह राम मंदिर की लड़ाई 500 साल में जीती गई, उसी तरह तुगलकाबाद रविदास मंदिर की लड़ाई केवल छह साल में जीती गई, जो समाज की एकता की ताकत को दर्शाती है।
प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज की घोषणा ऐतिहासिक है। आगामी कुंभ में रविदास अखाड़ा की पेशवाई और शाही स्नान को लेकर संतों से बातचीत जारी है। उन्होंने कहा कि यह अखाड़ा सनातन परंपरा में एक नई शुरुआत करेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. धर्मेंद्र कुमार ने की जबकि संचालन प्रदेश महामंत्री संगठन सतीश कुमार ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से —
पूर्व डिप्टी स्पीकर आत्माराम परमार, अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष मुकेश कुमार, समाज कल्याण परिषद उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल, उपाध्यक्ष उच्च शिक्षा (राज्यमंत्री) डॉ. जयपाल सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष शोभराज प्रजापति, अनुसूचित जाति आयोग सदस्य विशाल मुखिया, पूर्व मंत्री सुबोध राकेश, उपाध्यक्ष राजेश गौतम, संरक्षक मोदिमल तेगवाल, अशोक भारती, बरखा रानी, मनोज कुमार, देशराज कपिल, महंत मेहर दास, यशवीर सैनी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
👉 श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा — “संत रविदास का अखाड़ा इतना बड़ा बनेगा कि सभी अखाड़े एक ओर होंगे और रविदास अखाड़ा सबसे अलग पहचान बनाएगा।”
