मुस्तकीम
मुजफ्फरनगर के चरथावल क्षेत्र से पुलिस की बड़ी कार्रवाई
मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही एक वीडियो के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध तलवार सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ग्राम बिरालसी निवासी राहुल उर्फ पाप्पा पुत्र रंजीत सिंह का हाथ में तलवार लिए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बिरालसी चौकी इंचार्ज जोगिंदर सिंह ढिल्लों व उनकी टीम ने आरोपी की पहचान कर तलवार सहित दबोच लिया।
पुलिस ने युवक का चालान कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया। अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार का माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।