राजकुमार
हरिद्वार। रावली महदूद के पास स्थित देसी शराब का ठेका स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। ठेके के बाहर रोज़ाना शराबियों का जमावड़ा लगता है, जहां लोग खुलेआम बैठकर शराब पीते हैं। इससे राहगीरों, विशेषकर महिलाओं को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

शाम के समय जब सिडकुल की कंपनियों से छुट्टी होती है, तब महिला कर्मचारी इस मार्ग से गुजरती हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नशे में धुत शराबी महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते हैं, जिससे माहौल असुरक्षित हो गया है।
सूत्रों का यह भी कहना है कि ठेके पर सेल्समैन शराब के दामों पर मनमानी कर रहे हैं। जिसमें प्रत्येक ग्राहकों से करीब 5से 10रुपए तक का ओवर रेट वसूला जा रहा है।

स्थानीय लोग बोले— ठेके की अव्यवस्था पर प्रशासन करे सख्त कार्रवाई