राजकुमार
हरिद्वार, 29 अगस्त 2025।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) निखिल शर्मा ने शुक्रवार को जनपद में स्थित प्रमुख वाहन डीलरशिप — मारुति, टाटा एवं महिंद्रा — का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान एआरटीओ ने डीलरों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी डीलरशिप परिसर में आरटीओ कर दर (Tax Rate) की सूची अनिवार्य रूप से ऐसे स्थान पर प्रदर्शित की जाए, जहाँ आमजन आसानी से देख सकें। साथ ही, यह सुनिश्चित किया जाए कि वाहन बिक्री की तिथि से अधिकतम 7 दिनों के भीतर वाहन का पंजीकरण (Registration) कराया जाए और कोई भी अपंजीकृत वाहन शो-रूम से बाहर न ले जाया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक वाहन का संपूर्ण विवरण वाहन पोर्टल (Vahan Portal) पर सही व पूर्ण रूप से दर्ज किया जाना चाहिए। एआरटीओ ने डीलरों को आगाह किया कि समय-समय पर जारी होने वाले अन्य निर्देशों का पालन भी अनिवार्य होगा। सभी डीलरशिप को आदेशित किया गया है कि वे कम्प्लायंस रिपोर्ट 7 दिन के भीतर एआरटीओ कार्यालय को प्रेषित करें।