राजकुमार
नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी जनपद कार्यक्रम के अंतर्गत चलाए गए संपूर्णता अभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिए हरिद्वार जनपद को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के नेतृत्व में जनपद द्वारा किए गए प्रभावी कार्यों की सराहना करते हुए आज देहरादून स्थित मुख्य सेवक सदन/मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में हरिद्वार के मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
सम्मान समारोह के दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी ने मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि नीति आयोग के संपूर्णता अभियान के तहत हरिद्वार जनपद ने स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, महिला एवं बाल विकास तथा अन्य सामाजिक संकेतकों में उल्लेखनीय प्रगति की है, जो प्रशासनिक प्रतिबद्धता और टीम वर्क का उत्कृष्ट उदाहरण है।
मुख्यमंत्री ने जनपद की पूरी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि योजनाओं का जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन ही सरकार की प्राथमिकता है और हरिद्वार जनपद इस दिशा में एक आदर्श मॉडल बनकर उभरा है। इस अवसर पर नीति आयोग से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों को भी शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सम्मान प्राप्त होने पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र ने मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान पूरे जनपद की टीम के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है और भविष्य में भी विकास योजनाओं को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा।
