राजकुमार
देहरादून: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखंड की अगुवाई में एसटीएफ उत्तराखंड टीम व एसटीएफ नोएडा टीम की संयुक्त कार्रवाई में 17 वर्ष से फरार एक शातिर ईनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस जांच के अनुसार, वर्ष 2007 में अभियुक्त हरिसिंह उर्फ हरीश पुत्र रघुवीर निवासी अग्रवाल मंडी टटीरी, जनपद बागपत (उत्तर प्रदेश) द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर रुड़की में एक मोबाइल शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था।, इस अपराध में उसे गंगनहर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था, लेकिन कुछ ही दिनों बाद वह रुड़की जेल की दीवार कूदकर फरार हो गया था, तब से ही अभियुक्त अपना नाम व पहचान बदलकर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और अन्य राज्यों में छिपकर रह रहा था। बाद में उसने भारत भूषण पुत्र मामचंद निवासी डेराबस्सी, SAS नगर, मोहाली (पंजाब) नाम से पहचान बनाकर जीवन यापन शुरू किया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखंड ने बताया कि –
“एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा फरार व ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। हमारी टीम ने वर्षों की मैनुअल सूचना एकत्र कर कई राज्यों में लगातार दबिश दी। अंततः नोएडा एसटीएफ से प्राप्त इनपुट के आधार पर 17 वर्षों से फरार चल रहे अपराधी हरिसिंह उर्फ हरीश को धर दबोचा गया। यह गिरफ्तारी एसटीएफ की टीम वर्क, सूचना नेटवर्क व मैनुअल पुलिसिंग की एक बड़ी उपलब्धि है।”
गिरफ्तार अभियुक्त
- हरिसिंह उर्फ हरीश पुत्र रघुवीर निवासी अग्रवाल मंडी टटीरी जनपद बागपत उत्तर प्रदेश उर्फ भारत भूषण पुत्र मामचंद निवासी डेराबस्सी SAS नगर मोहाली पंजाब
संयुक्त कार्रवाई में शामिल टीमें
एसटीएफ उत्तराखंड टीम,
एसटीएफ नोएडा (उत्तर प्रदेश) तथा
थाना गंगनहर पुलिस, रुड़की
की संयुक्त भूमिका रही।
