राजकुमार
हरिद्वार। अपनी ही नाबालिग बेटी से कथित यौन शोषण कराने के गंभीर आरोप में जेल में बंद भाजपा की पूर्व नेत्री और उसके प्रेमी को पुलिस ने तीन दिन की रिमांड पर लिया है। रिमांड की मंजूरी के बाद पुलिस दोनों को जेल से लेकर पूछताछ के लिए आगरा रवाना हुईं
सूत्रों के अनुसार, पुलिस टीम महिला और उसके प्रेमी को आगरा के प्रशांत होटल में लेकर पहुंची, जहां पूछताछ का सिलसिला जारी है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि घटना में और कौन-कौन लोग शामिल थे पुलिस की कार्यवाही से सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है,

गौरतलब है कि जेल से बाहर आते वक्त मीडिया से बात करते हुए आरोपी महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए थे। उसने कहा कि यह सब उसके पति द्वारा रची गई साजिश है, और उसे जानबूझकर फंसाया जा रहा है।
इस पूरे मामले ने न सिर्फ हरिद्वार बल्कि पूरे प्रदेश की सियासत में हलचल पैदा कर दी है। भाजपा ने पहले ही इस महिला को पार्टी से निष्कासित कर दिया था, लेकिन अब पुलिस जांच के अगले कदम और रिमांड के दौरान सामने आने वाले तथ्यों पर सबकी निगाहें टिकी हैं।
👉 आगे की कार्रवाई में पुलिस मथुरा और अन्य संबंधित स्थानों पर भी जांच कर सकती है।
👉 बेटी के बयान और डिजिटल साक्ष्य केस की कड़ी में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
📌 इस मामले ने राजनीतिक गलियारों में भी गर्मी बढ़ा दी है।
