राजकुमार
हरिद्वार, 21 अगस्त 2025 –
जिले में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छात्रवृत्ति पंजीकरण की धीमी रफ्तार पर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे ने कड़ा रुख अपनाया। विकास भवन रोशनाबाद में आयोजित बैठक में सीडीओ ने मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) और जिला समाज कल्याण अधिकारी को फटकार लगाई।
सीडीओ ने निर्देश दिए कि तत्काल जनपद के सभी विद्यालयों, कॉलेजों और संस्थानों की सूची तैयार कर नोडल अधिकारियों से संपर्क किया जाए ताकि अधिक से अधिक पात्र छात्र-छात्राओं का पंजीकरण हो सके। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिले का कोई भी पात्र छात्र छात्रवृत्ति से वंचित नहीं रहना चाहिए।
बैठक में समाज कल्याण अधिकारी ने जानकारी दी कि इस संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी को छह बार रिमाइंडर भेजे गए थे, लेकिन अपेक्षित प्रगति नहीं हुई। इस पर सीडीओ ने नाराज़गी जताते हुए सवाल किया कि इतनी गंभीर जानकारी उन्हें पहले क्यों नहीं दी गई।
बैठक में सभी खंड शिक्षा अधिकारी और समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। सीडीओ ने अधिकारियों को पंजीकरण प्रक्रिया में तेजी लाने और सामूहिक रूप से काम करने के निर्देश दिए, ताकि पात्र विद्यार्थियों को समय पर छात्रवृत्ति का लाभ मिल सके।