राजकुमार
हरिद्वार: उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश लोगों के लिए आफत बन ती जा रही है। हरिद्वार खड़खड़ी क्षेत्र के गोसाई गली तिवारी मेमोरियल स्कूल के सामने पहाड़ से आ रहे पानी के रिसाव के कारण एक मकान अचानक धराशायी हो गया। गनीमत रही कि हादसे के समय परिवार सुरक्षित बाहर निकल आया और बड़ा नुकसान टल गया।

मौके पर तहसीलदार पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद और राहत दिलाने का आश्वासन दिया।
मकान में रहने वाले मनवर सिंह रावत के परिवार ने कहा:
“हम बहुत गरीब हैं। बरसों की मेहनत से यह छोटा सा घर बनाया था, लेकिन पहाड़ से आ रहे पानी ने सब उजाड़ दिया। अब हमारे पास न घर है, न ही कोई सहारा। मैं बुजुर्ग हूं, आगे-पीछे भी कोई नहीं है। प्रशासन और सरकार से गुहार है कि हमें जल्द से जल्द मदद दी जाए, वरना खुले आसमान के नीचे रहना पड़ेगा।”
