देवभूमि हॉस्पिटल: — बेसमेंट में चल रही, मानकों के विरुद्ध OPD, मरीजों की जान पर मंडराया खतरा, CMO ने दिया कार्यवाही का आश्वासन

एडवोकेट शुभम भारद्वाज

लेकिन देवभूमि हॉस्पिटल के बेसमेंट में इन मूलभूत सुरक्षा मानकों की पूरी तरह अनदेखी की गई है। वहां न तो वेंटिलेशन सिस्टम है, न फायर सेफ्टी उपकरण और न ही कोई आपातकालीन निकास द्वार (Emergency Exit)।

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि यह स्थिति बेहद खतरनाक है।
एक नागरिक ने कहा—

“अगर किसी दिन आग लग गई तो यहां से निकलने का कोई रास्ता नहीं है। जयपुर की घटना से सबक लेने के बजाय यहां मौत को दावत दी जा रही है।”


स्थानीय समाजसेवियों व नागरिकों ने जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और अग्निशमन विभाग से मांग की है कि—

तत्काल प्रभाव से देवभूमि हॉस्पिटल का निरीक्षण किया जाए,

नियमों के उल्लंघन पर लाइसेंस निलंबन या सीलिंग कार्रवाई की जाए,

और भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए सभी निजी अस्पतालों का सेफ्टी ऑडिट कराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *