मेरठ। भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी ने बड़ा फैसला लिया है। जिले में संचालित सभी बोर्ड के कक्षा 8वीं तक के विद्यालयों में 4 सितंबर (गुरुवार) को अवकाश घोषित किया गया है।
डीएम के आदेश के अनुसार जनपद के समस्त सरकारी, गैर-सरकारी, सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों में अवकाश रहेगा। यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा एवं बरसात के चलते संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए सावधानी बरतें और बच्चों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने दें।