राजकुमार
हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में अंग्रेजी शराब के ठेके और A to Z वर्कशॉप के पास स्थित एक दुकान द्वारा किए गए अतिक्रमण ने आम जनजीवन को मुश्किल में डाल दिया है। उक्त दुकान की वजह से आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त दुकान पर खुलेआम बिजली चोरी की जा रही है। बिजली विभाग की आंखों के सामने यह अवैध कार्य जारी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
दुकानदार द्वारा अवैध तरीके से बिजली की चोरी की जा रही है, जिससे न केवल राजस्व का नुकसान हो रहा है बल्कि क्षेत्र में दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ है।
स्थानीय निवासीयो द्वारा इस संबंध में संबंधित विभागो को सूचना भी दी जा चुकी हैं, लेकिन अब तक न अतिक्रमण हटाया गया और न ही बिजली चोरी पर लगाम लगाई गई है।
क्षेत्रवासियों ने प्रशासन और बिजली विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द अतिक्रमण हटवाया जाए और बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके और क्षेत्र में कानून का प्रभाव बना रहे।
