🔴 ब्रेकिंग न्यूज़ 🔴
राजकुमार
हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आ रही है। मनसा देवी मंदिर की सीढ़ियों पर आज सुबह लगभग 9:30 पर दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़ के दौरान अचानक भगदड़ मच गई। इस हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत की सूचना है, जबकि करीब 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। घायलों को तत्काल हरिद्वार के जिला अस्पताल और आसपास के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
प्रशासन और पुलिस बल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हैं। राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है।
बताया जा रहा है कि हाई टेंशन तार गिरने से भगदड़ मची
