राजकुमार
हरिद्वार। माध्यमिक संस्कृत शिक्षक संघ की प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला कार्यकारिणी के संयुक्त तत्वावधान में हरिद्वार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हरिद्वार जिले के माध्यमिक संस्कृत शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष आचार्य पंडित हेमंत तिवारी को विक्रमशिला विश्वविद्यालय, भागलपुर (बिहार) द्वारा डॉक्टरेट (विद्या वाचस्पति) की मानद उपाधि प्रदान की गई।
इस विशेष उपलब्धि पर संघ की प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने आचार्य पंडित हेमंत तिवारी का अभिनंदन एवं सम्मान किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. नवीन पंत ने बताया कि पूरे प्रदेश के संस्कृत विभाग में यह विशिष्ट उपाधि केवल आचार्य पंडित हेमंत तिवारी को प्राप्त हुई है, जो पूरे संस्कृत जगत के लिए गर्व का विषय है।
इस अवसर पर हरिद्वार के महामंत्री महेश बहुगुणा ने भी हेमंत तिवारी को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि संस्कृत शिक्षा निदेशक आनंद भारद्वाज जी के कुशल नेतृत्व का परिणाम है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में संस्कृत शिक्षा को नई दिशा देने में आनंद भारद्वाज जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
प्रदेश महामंत्री डॉ. जनार्दन करवान ने भी आचार्य हेमंत तिवारी को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि सम्पूर्ण संस्कृत समाज के गौरव का प्रतीक है।
संघ के अध्यक्ष डॉ. अनु प्रसाद सुंदरलाल ने भी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि “आचार्य हेमंत तिवारी को मिली यह उपाधि पूरे प्रदेश और संस्कृत जगत के सम्मान को और ऊँचाई पर ले गई है।”
इस अवसर पर हरिद्वार जनपद के सभी संस्कृत शिक्षकों, आचार्यों एवं संघ पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। समारोह में संस्कृत भाषा और भारतीय संस्कृति के संवर्धन को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया।
📍 कार्यक्रम स्थल: हरिद्वार
🎓 विशेष उपलब्धि: डॉक्टरेट (विद्या वाचस्पति) उपाधि — विक्रमशिला विश्वविद्यालय, बिहार
👨🏫 सम्मानित व्यक्ति: आचार्य पंडित हेमंत तिवारी, जिला अध्यक्ष, माध्यमिक संस्कृत शिक्षक संघ, हरिद्वार
