हरिद्वार:- 06 घंटे में गिरफ्तार: सामूहिक दुष्कर्म प्रकरण के चार आरोपी दबोचे, 01 फरार की तलाश जारी

एसएसपी हरिद्वार के कड़े नेतृत्व और पुलिस की क्विक एक्शन टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 06 घंटे के भीतर सामूहिक दुष्कर्म प्रकरण के चारों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना पिरान कलियर थाना क्षेत्र के ग्राम सोहलपुर स्थित एक स्कूल में घटी थी, जहां पांच युवकों ने मिलकर एक युवती को शराब पिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया। घटना की सूचना पीड़िता ने डायल 112 पर दी थी।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पिरान कलियर रविन्द्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़िता को रेस्क्यू कर मेडिकल परीक्षण के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेजा गया। इस मामले में थाना पिरान कलियर पर मुकदमा दर्ज किया गया।

1 अनीश अहमद पुत्र अजीज अहमद निवासी ग्राम इनायतपुर थाना भगवानपुर (31 वर्ष)

2 हिमांशु सैनी उर्फ लड्डू पुत्र मुनीश कुमार सैनी निवासी ग्राम हद्दीपुर थाना पिरान कलियर (25 वर्ष)

3 रजत पुत्र जगपाल निवासी ग्राम सोहलपुर थाना पिरान कलियर (30 वर्ष)

4 नीरज पुत्र सतपाल निवासी ग्राम सोहलपुर थाना पिरान कलियर (48 वर्ष)

पुलिस टीम में शामिल रहे – थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, व0उ0नि0 बबलू चौहान, उ0नि0 उमेश कुमार, उ0नि0 विशाखा असवाल, अ0उ0नि0 पुष्कर सिंह चौहान, अ0उ0नि0 राम अवतार, हे0का0 सोनू कुमार, का0 भूपेन्द्र सिंह, का0 आविद अली, जितेन्द्र कुमार व चालक नीरज कुमार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *