राजकुमार
हरिद्वार।
गुप्त सूचना के आधार पर आज दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को खाद्य सुरक्षा विभाग एवं फेरुपुर चौकी थाना पथरी की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम पदार्था मुस्तफाबाद में स्थित मिठाई निर्माण इकाइयों का औचक निरीक्षण किया गया

संयुक्त निरीक्षण दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी, अधिकारी दिलीप जैन, योगेन्द्र पाण्डेय, तथा पुलिस टीम फेरुपुर चौकी इंचार्ज विपिन कुमार के नेतृत्व में एसएसआई यशवीर नेगी शामिल रहे।
निरीक्षण के दौरान गुलाब जामुन, बतीशा और सफेद रसगुल्ला के तीन नमूने जांच हेतु लिए गए, जिन्हें राजकीय खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला, रुद्रपुर भेजा गया है।
मौके पर गंदगी और अस्वच्छ वातावरण पाए जाने के कारण संबंधित इकाइयों को नोटिस जारी किया गया। विशेष रूप से अनवर पुत्र अकबर अली के स्वामित्व वाली बतीशा मिठाई निर्माण इकाई में भारी अस्वच्छता — जैसे कण्डों और लकड़ियों के ढेर, कीचड़युक्त परिसर और गंदे हालातों में मिठाई निर्माण — पाए गए।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए टीम ने मौके पर ही लगभग 2 कुंटल बतीशा मिठाई को गड्ढे में दबाकर नष्ट करवाया।
खाद्य सुरक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
