राजकुमार
हरिद्वार। गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला कोतवाली मंगलौर क्षेत्र से सामने आया है। यहां एक पिता ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी 7 वर्षीय बेटी के साथ स्कूल के मास्टर ने अश्लील हरकत कर छेड़खानी की। जब बच्ची ने घर पर इस घटना की जानकारी दी, तो आरोपी शिक्षक ने परिजनों को जान से मारने की धमकी दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली मंगलौर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पोक्सो अधिनियम एवं भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी शिक्षक इसरान मास्टर पुत्र मुस्तकीम निवासी भगवानपुर चन्दनपुर, कोतवाली मंगलौर, हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम:
1️⃣ उ0नि0 प्रीति तोमर
2️⃣ कानि0 रविन्द्र खत्री
3️⃣ कानि0 मनीष
