राजकुमार
हरिद्वार: रोशनाबाद क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ ससुराल पक्ष पर एक विवाहिता को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का आरोप लगा है। गंभीर रूप से झुलसी पीड़िता का उपचार एम्स ऋषिकेश में चल रहा है।
मामले के संज्ञान में आते ही उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने कड़ा रुख अपनाया है और हरिद्वार पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
पीड़िता भारती, जिसकी शादी अक्टूबर 2024 में आशीष कुमार पुत्र विजय पाल निवासी रोशनाबाद से हुई थी, को कथित रूप से दहेज की मांग पूरी न करने पर प्रताड़ित किया जा रहा था। शिकायत के अनुसार, 11 अक्टूबर 2025 को पति, ससुर, सास, नन्द और जेठ ने मिलकर उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
पीड़िता की बहन ने बताया कि शादी के कुछ महीने बाद से ही भारती को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा था। पिता ने शिकायती पत्र में कहा कि बेटी के जन्म (24 सितम्बर 2025) के बाद अत्याचार और बढ़ गए — गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकियाँ आम हो गई थीं।
महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने इस नृशंस घटना को “मानवता को झकझोर देने वाली” बताया और कहा —
“किसी भी कीमत पर आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे। हर दोषी को कानून के तहत कठोरतम सजा दिलाई जाएगी।”
उन्होंने हरिद्वार पुलिस को निर्देश दिया है कि इस मामले में किसी भी स्तर पर ढिलाई न बरती जाए और यह मामला “महिला सुरक्षा और न्याय की कसौटी बने”।
