राजकुमार
हरिद्वार। गणेश महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं से मारपीट और फायरिंग करने वाले कुख्यात बैंगन गैंग के सरगना सहित 6 सदस्यों को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
घटना 5 सितंबर 2025 को कोतवाली नगर क्षेत्र में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान हुई थी। वादी अभिषेक मेहता पुत्र रामबदन निवासी दुर्गा नगर भूपतवाला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों जतिन उर्फ सुजल, हेमंत, प्रभात उर्फ मोहीना, आयुष क्षेत्री, आकाश, अनिराज, अमन, आशीष और तुषार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में विशेष टीमें गठित की गईं। लगातार सीसीटीवी खंगालने और गहन सुरागरसी के बाद 23 सितंबर को हिल बाईपास फ्लाईओवर के पास से 6 आरोपियों – आयुष क्षेत्री, जतिन उर्फ सुजल, आकाश उर्फ लंकेश, आशीष, तुषार रावत और हेमंत को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने आरोपी आयुष क्षेत्री के पास से 312 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। बरामदगी के आधार पर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा भी बढ़ा दी गई।
हरिद्वार पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है। SSP ने स्पष्ट किया कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और शहर में शांति भंग करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
