राजकुमार
थाना सिडकुल | जनपद हरिद्वार | दिनांक: 17 दिसंबर 2025
जनपद हरिद्वार में लगातार बढ़ रही दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर हरिद्वार पुलिस ने निर्णायक प्रहार करते हुए एक शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के सख्त निर्देशों के क्रम में थाना सिडकुल पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में कुल 14 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।
पिछले कुछ समय से थाना सिडकुल क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी की वारदातों को SSP हरिद्वार ने गंभीरता से लेते हुए गहरी नाराजगी जताई थी। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया, जिसे चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई।


क्राइम ग्राफ से खुला चोरियों का पूरा नेटवर्क
पुलिस टीम ने घटनास्थलों का सूक्ष्म अध्ययन करते हुए चोरी के समय और तरीकों का विश्लेषण किया। इसके आधार पर एक क्राइम ग्राफ तैयार किया गया, जिससे चोरों की गतिविधियों का पूरा पैटर्न सामने आया। आसपास के लोगों से पूछताछ में मिले अहम सुरागों ने पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में बड़ी भूमिका निभाई।

पहली कार्रवाई में दो आरोपी दबोचे
दिनांक 16 दिसंबर 2025 को गोपनीय सूचना के आधार पर सिडकुल के दवा चौक के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो संदिग्धों सौरभ और संजय को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई, जो हरिद्वार ग्रीन सोसायटी से चोरी की गई थी।
पूछताछ में हुआ बड़े गिरोह का खुलासा
कड़ी पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने अन्य साथियों सुनील कुमार और अक्षय उर्फ टाइगर के नाम उजागर किए। उन्होंने बताया कि चोरी की मोटरसाइकिलें पेंटागन मॉल के पीछे स्थित टीन शेड के पास छिपाकर रखी गई हैं और उन्हें बेचने की योजना बनाई जा रही थी। बताया गया कि अक्षय उर्फ टाइगर एक आदतन अपराधी है, जिसकी लंबी हिस्ट्रीशीट है और वह हाल ही में जेल से रिहा हुआ था।

दूसरी दबिश में बरामद हुआ मोटरसाइकिलों का जखीरा
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह तोमर एवं अपर उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र शाह के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पेंटागन मॉल के पीछे कूड़े के ढेर के पास दबिश दी गई। मौके से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर टीन शेड के पीछे से 13 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। पहले से बरामद एक मोटरसाइकिल को मिलाकर कुल 14 चोरी की मोटरसाइकिलें पुलिस के कब्जे में आईं।
14 परिवारों को मिली राहत, अपराधियों को कड़ा संदेश
हरिद्वार पुलिस की इस सटीक, सुनियोजित और प्रभावी कार्रवाई से जहां 14 परिवारों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है, वहीं वाहन चोरों को यह स्पष्ट संदेश गया है कि कानून से बच पाना अब आसान नहीं होगा।
पुलिस टीम
उपनिरीक्षक नितेश शर्मा – थानाध्यक्ष, थाना सिडकुल
वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह तोमर
अपर उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र शाह
अपर उपनिरीक्षक संजय चौहान
हेड कांस्टेबल सुनील सैनी
कांस्टेबल रोहित कुमार
कांस्टेबल प्रदीप कुमार
कांस्टेबल अनिल कंडारी
कांस्टेबल सुशील चौहान
कांस्टेबल विजय नेगी
