हरिद्वार:- देहाती सुपरस्टार उत्तर कुमार (धाकड़ छोरा) पहुंचे खैरा ढाबा, होटल स्वामी से की मुलाकात, हरिद्वार में चल रही नई फिल्म की शूटिंग

राजकुमार

हरिद्वार | श्यामपुर क्षेत्र के प्रसिद्ध खैरा ढाबा पर आज उस समय लोगों की भीड़ लग गई जब देहाती फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता उत्तर कुमार जो धाकड़ छोरा के नाम से जाने जाते हैं पहुंचे हरिद्वार और खैर ढाबे के मालिक

कर्मजीत से मुलाकात करते हुए कहा कि मैं जब भी हरिद्वार आता हूँ खैरा ढाबे पर ही खाना खाता हूं यहाँ का खाना मुझे और मेरी टीम को बड़ा अच्छा लगता है । उत्तर कुमार धाकड़ छोरा अपने देसी अंदाज़ और ग्रामीण विषयों पर आधारित फिल्मों से दर्शकों के दिलों में खास पहचान बना चुके उत्तर कुमार इन दिनों हरिद्वार में अपनी नई फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।

फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार, उत्तर कुमार की नई फिल्म ग्रामीण संस्कृति और सामाजिक संदेश पर आधारित है, जिसकी कुछ अहम शूटिंग लोकेशन हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में तय की गई है। खैरा ढाबा पर उत्तर कुमार ने टीम के साथ भोजन किया और स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की।
उत्तर कुमार को देख कर ढाबे पर मौजूद लोगों में उत्साह देखने लायक था। लोग उनके साथ सेल्फी लेने और ऑटोग्राफ लेने के लिए उमड़ पड़े। उत्तर कुमार ने भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और सबके साथ गर्मजोशी से बातचीत की।
सूत्रों के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग अगले कुछ दिनों तक हरिद्वार और आसपास के क्षेत्रों में जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *