राजकुमार
हरिद्वार। उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा जारी पदोन्नति आदेश के तहत जनपद हरिद्वार में तैनात सब इंस्पेक्टर अरविंद सिंह राणा और बिजेंद्र सिंह को इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत किया गया है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दोनों अधिकारियों को नए पद का बैच पहनाकर शुभकामनाएं दीं। उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उनका उत्साहवर्धन किया।


पदोन्नति पर एसएसपी ने कहा कि दोनों अधिकारी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से पुलिस सेवा में उत्कृष्ट कार्य करते रहे हैं। नई जिम्मेदारी के साथ उनसे जनपद पुलिस को और सशक्त बनाने की अपेक्षा है।
कार्यक्रम के उपरांत अधिकारियों द्वारा एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी साझा की गई।
यह उपलब्धि जनपद हरिद्वार पुलिस परिवार के लिए गर्व का विषय मानी जा रही है।
