हरिद्वार:- दो गर्भवती महिलाओं की मौत: लापरवाही का आरोप, डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज,अस्पताल सील

राजकुमार

हरिद्वार, 4 अगस्त 2025:
हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र स्थित माँ गंगा मैटरनिटी एण्ड आई केयर अस्पताल में एक ही दिन दो प्रसूताओं की मौत से हड़कंप मच गया। दोनों मामलों में प्रथम दृष्टया अस्पताल की गंभीर लापरवाही सामने आई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने अस्पताल को सील कर दिया है, वहीं पुलिस ने डॉक्टरों और स्टाफ के खिलाफ दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं।

जानकारी के अनुसार, 3 अगस्त को टीनू पुत्र नाथीराम, निवासी ननोता, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), अपनी 30 वर्षीय गर्भवती पत्नी मीनाक्षी को प्रसव हेतु सुबह 10:00 बजे माँ गंगा अस्पताल लेकर पहुंचे थे। दोपहर 12:00 बजे मीनाक्षी की डिलीवरी हुई और डॉक्टरों ने जच्चा-बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया। लेकिन शाम 4:00 बजे मीनाक्षी की तबीयत अचानक बिगड़ गई और डॉक्टरों ने खून की कमी बताकर रक्त चढ़ाया। इलाज के दौरान मीनाक्षी की मौत हो गई।

इसी दिन मोंटी पुत्र सुमन, निवासी नारसन खुर्द, रुड़की, अपनी पत्नी खुशबू को सुबह 9:30 बजे अस्पताल में भर्ती कराए। ऑपरेशन के कुछ समय बाद ही खुशबू की तबीयत भी बिगड़ने लगी और उसने भी दम तोड़ दिया।

दोनों मामलों में परिजनों ने डॉक्टरों और अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को शांत कराया और शवों को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।

एसडीएम की मौजूदगी में अस्पताल को सील कर दिया गया है। थाना बहादराबाद में मीनाक्षी और खुशबू की मौत के संबंध में भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस के अनुसार, जांच जारी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *