हरियाणवी फिल्म निर्माता उत्तर कुमार (धाकड़ छोरा) पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज

हरियाणवी फिल्मों के निर्माता व लेखक उत्तर कुमार के खिलाफ गाजियाबाद में मुकदमा दर्ज हो गया है। शादी और बड़ी फिल्मों में काम का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

हरियाणवी फिल्मों के निर्माता व लेखक उत्तर कुमार के खिलाफ शालीमार गार्डन थाने में दुष्कर्म के आरोप में बुधवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उत्तर कुमार पर हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री की ही एक अभिनेत्री ने शादी व बड़ी फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म करने और शादी से मना करने का आरोप लगाया है।

28 जून को शालीमार गार्डन थाने में पीड़िता ने तहरीर दी। अभिनेत्री ने दो जुलाई को वीडियो जारी कर अपनी जान को खतरा भी बताया था। मामला अगस्त 2020 से नवंबर 2023 के बीच के होने की वजह से पुलिस ने मुकदमा आईपीसी की धारा 376 के तहत दर्ज किया है। इसके अलावा एससी-एसटी एक्ट की धारा भी लगाई है।

दर्ज मुकदमे में गौतमबुद्धनगर निवासी युवती ने बताया कि अगस्त 2020 में उनकी मुलाकात उत्तर कुमार से हुई थी। दोनों ने एक फिल्म के गाने में साथ काम किया। उत्तर कुमार ने उन्हें बड़ी हरियाणवी फिल्मों में मुख्य भूमिका दिलाने और इंडस्ट्री में तरक्की दिलाने का झांसा दिया।
आरोप है कि फिल्म निर्माता ने उन्हें कभी अपने शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र स्थित कार्यालय तो कभी अमरोहा स्थित अपने फार्महाउस पर बुलाया। यहां उनसे अश्लील हरकतें की व शारीरिक संबंध बनाने को भी मजबूर किया। विरोध पर उनका इंडस्ट्री में भविष्य खराब करने की धमकी दी। यहां तक कि कई बार शराब पीने को भी मजबूर किया।

एक फिल्म में मुख्य भूमिका देने का भरोसा दिलाकर उत्तर कुमार उन्हें शूटिंग के लिए ले गए। यहां एक ही कमरे में रहे और इस दौरान उनसे शारीरिक संबंध स्थापित किए लेकिन फिल्म शूटिंग शुरू होने पर जब उन्हें मुख्य कलाकार की भूमिका में न रखकर साइड रोल दिया गया तब उन्हें धोखेबाजी का पता चला।
आरोप है कि इसके बाद उत्तर कुमार ने उनसे संपर्क रखना बंद कर दिया और धमकी देने लगे। पीड़िता ने बताया कि नवंबर 2023 में जब उनकी बहन ने फिल्म निर्माता से बातचीत की तब आरोपी ने मानहानि का दावा ठोकने की धमकी दे डाली। साथ ही जातिसूचक अपशब्द भी कहे।

यह सभी वारदात का सिलसिला अगस्त 2020 से शुरू होकर नवंबर 2023 तक चलता रहा। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में पीड़िता ने कॉल व व्हाट्सएप से जुड़े कुछ डिजिटल साक्ष्य पुलिस को दिए हैं। इनकी जांच चल रही है। आरोपी फिल्म निर्माता उत्तर कुमार को भी बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *