राजकुमार
हरिद्वार, 06 अगस्त।
हरिद्वार जनपद में गौकशी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बहादराबाद थाना क्षेत्र की पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 किलोग्राम गोमांस, गौकशी के उपकरण एवं गाय के अवशेषों के साथ एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
प्रभारी चौकी शांतिरशाह उपनिरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार अपनी टीम के साथ ग्राम भौरी डेरा में गश्त पर थे। इसी दौरान पेट्रोल पंप के पास एक विश्वसनीय मुखबिर ने सूचना दी कि पास के नदी किनारे रास्ते पर कुछ लोग गौकशी कर रहे हैं।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दबिश दी, जहां मौके से एक व्यक्ति को हाथ में चुरा लिए गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम इस्लाम पुत्र जमील, निवासी ग्राम रनसुरा, कोतवाली लक्सर (उम्र 35 वर्ष) बताया। उसका एक साथी शाहरुख पुत्र मुन्तयाज मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
मौके से मिला 100 किलो मांस और उपकरण
पुलिस ने मौके से लगभग 100 किलोग्राम गोमांस, गाय का एक सिर, खाल व अन्य अवशेष, तथा गौकशी में प्रयुक्त एक कुल्हाड़ी बरामद की। पशु चिकित्साधिकारी की देखरेख में मांस का नमूना सुरक्षित किया गया एवं शेष मांस को अम्लीय छिड़काव कर नष्ट किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
इस्लाम पुत्र जमील, निवासी ग्राम रनसुरा, कोतवाली लक्सर, उम्र 35 वर्ष
बरामदगी: लगभग 100 किलो गोमांस, गाय का सिर, खाल, कुल्हाड़ी
पुलिस टीम
उपनिरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार, प्रभारी चौकी शांतिरशाह
कांस्टेबल अंकित प्रजापति
कांस्टेबल चन्दन सिंह, थाना बहादराबाद
पुलिस द्वारा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
