गौकशी पर हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई100 किलो गोमांस व औजार बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार, एक फरार

राजकुमार

हरिद्वार, 06 अगस्त।
हरिद्वार जनपद में गौकशी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बहादराबाद थाना क्षेत्र की पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 किलोग्राम गोमांस, गौकशी के उपकरण एवं गाय के अवशेषों के साथ एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया।

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दबिश दी, जहां मौके से एक व्यक्ति को हाथ में चुरा लिए गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम इस्लाम पुत्र जमील, निवासी ग्राम रनसुरा, कोतवाली लक्सर (उम्र 35 वर्ष) बताया। उसका एक साथी शाहरुख पुत्र मुन्तयाज मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

बरामदगी: लगभग 100 किलो गोमांस, गाय का सिर, खाल, कुल्हाड़ी

कांस्टेबल अंकित प्रजापति

कांस्टेबल चन्दन सिंह, थाना बहादराबाद

पुलिस द्वारा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *