राजकुमार
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में खाद्य पूर्ति विभाग (डीएसओ) और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में अवैध गैस सिलेंडरों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ है। टीम ने बंद पड़ी एक कंपनी में छापा मारकर लगभग 60 गैस सिलेंडर और गैस क्यूब जब्त किए। बताया जा रहा है कि यहां लंबे समय से अवैध रूप से गैस चोरी कर रिफिलिंग का काम चल रहा था।
कार्रवाई के दौरान मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि अवैध तरीके से सिलेंडर रिफिलिंग करना न केवल कानून के खिलाफ है बल्कि यह किसी बड़े हादसे का कारण भी बन सकता था।
गौरतलब है कि बीते वर्ष बहादराबाद क्षेत्र में भी इसी तरह की कार्रवाई हुई थी, जहां लगभग 80 सिलेंडर बरामद किए गए थे।

सूत्रों के अनुसार कई लोग अपने घरों में भी इस तरह का कार्य कर रहे हैं और जनपद के विभिन्न इलाकों में इस अवैध धंधे की जड़ें फैली हुई हैं।
प्रशासन ने सख्त चेतावनी दी है कि ऐसे खतरनाक व गैरकानूनी कार्यों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।