राजकुमार
हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में जनपद पुलिस ने अवैध नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 10 लाख रुपये कीमत की 222 पेटी देशी शराब बरामद की है। थाना कलियर पुलिस ने यह कार्रवाई सोमवार को मुखबिर की सूचना पर अंजाम दी।

पुलिस के अनुसार तेजूपुर ठेके के लिए आबकारी गोदाम से भेजी गई 222 पेटी (लगभग 10,000 पव्वे) देशी शराब माल्टा मार्का को महिन्द्रा पिकअप में लादकर इमलीखेड़ा के देशी शराब ठेके पर उतारने की साजिश चल रही थी। टीम ने मौके पर दबिश देकर शाहनवाज (30) निवासी पाडली गुर्जर और रजत (27) निवासी मौहम्मदपुर को दबोच लिया।
जांच में सामने आया कि दोनों ठेकेदारों की मिलीभगत से शराब का माल “इधर का उधर” किया जा रहा था। पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि ठेकेदारों ने उन्हें आश्वासन दिया था कि किसी दिक्कत की स्थिति में वे बचाव कर लेंगे।
बरामदगी:
222 पेटी (10,000 पव्वे) देशी शराब
महिन्द्रा पिकअप वाहन
पुलिस टीम:
एसओ रविन्द्र कुमार, उ.नि. उमेश कुमार, हे.का. संजय रावत, का. भूपेन्द्र कुमार एवं पीआरडी मनोज कुमार।
आरोपितों के खिलाफ थाना कलियर में आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
